• Skip to main content

DivineSEO Hindi

DivineSEO Hindi

10 Best Job Template For Blogger in Hindi

August 29, 2022 by staff

क्या आप अपने Job Website के लिए Job Templates खोज रहे है? आज इस पोस्ट में मैं आपके साथ कुछ 10 ऐसे Job Template for Blogger शेयर करने वाला हूं जो की आप अपने Job/Naukari Website में इनका इस्तेमाल कर सकते है। ये सारे Job portal website templates free में आपको मिल जायेंगे।

ये सारे Template की लिस्ट आपके नीचे देखने को मिल जाएगी, Templates के अलावा मैंने आपको Downloading Links और Demo Links भी provide करवाये है ताकि आपको डाउनलोड करने के लिए किसी और Website पर ना जाना पड़े। तो चलिए बिना देर किए इस लिस्ट को शुरू करते है।

Free Blogger Job Templates for Job Websites In Hindi

ये सारे Blogger Job Templates एक से बढ़कर एक है, यहाँ पर मैं आपको एक और बात बता दूं की आप इनका इस्तेमाल केवल अपने Blogger Platform पर ही कर सकते है। अगर आपको Blogger में Custom Template/Theme Add करना नहीं आता तो आप इस लिंक पर click करके सीख सकते है।

Jobiki Job Blogger Template

ये एक Advanced Level का Blogger Job Template है। इसके Header में आपको Menu, Custom Logo, Day/Night Shift Button, और Search Icon होता है। इस template में आपको advanced ad placement के भी विकल्प मिलते है जो की आपकी ad placement के काम को आसान कर देते है। 

Jobiki Job Template For Blogger

Social Plugin की बात करें तो वो भी आपको इसमे मिल जाएगा। Jobiki Template में आपको Author Box भी काफी ज्यादा Customized way में देखने को मिलता है। अगर मैं इस template के overall लुक के बारे के बात करूं तो ये बिल्कुल WordPress के themes की तरह ही लगता है। इसका Eye Catchy Color इसे attractive भी बनाता है। ये एक fast loading और responsive template है। इन्ही सब कारणों की वजह से मैंने इसे No.1 पर रखा है। 

डेमो

डाउनलोड

PRO Job Blogger Template

Slog Templates के द्वारा बनाया गया ये Template आपके लिए एक और काफी कमाल का विकल्प हो सकता है। Slog Templates बहुत ही अच्छे Blogger Templates बनाते है आप इनके Templates को इनके Official Website पे जा के चेक कर सकते है। इनका हर Template कुछ खास और अलग होता है जो की आप सभी को पसंद आएगा। 

PRO Jos Template में आपको Ad Codes के लिए काफी सारे Ad Places मिल जाते है। इसके अलावा ये एक SEO Friendly Template है। इस template में gradient colors को इस्तेमाल किया गया है जो की इसे काफी बेहतर और attractive लुक देता है। ये एक Fully Customized Blogger Template है इसमें आपको Author Box के अलावा अन्य काफी सारे Features मिल जाते है। 

डेमो

Slog Jobs Blogger Template

इस template के सारे features PRO Jobs Blogger Template से मिलते है, इन दोनों में केवल आपको Color का अंतर देखने को मिलेगा। ये भी Job Websites के लिए एक कमाल का विकल्प है। अगर आप PRO Jobs template का color अच्छा नहीं लगा और आपको Blogger में Custom CSS Code Add करना नहीं आता तो आप इस Slog Jobs के Template का इस्तेमाल कर सकते है। 

इस template में आप author box में भी अपने social profile links को डाल सकते है, इसके अलावा इसमें सारे के सारे features PRO Jobs वाले ही है, ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि इसे एक ही company के द्वारा बनाया गया है। 

डेमो

Funnel Blogger Template

ये template एक job template से ज्यादा Digital Marketing Blog, या कोई अन्य SEO blog की तरह दिखता है। लेकिन आपके Job Website के लिए भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Slog Job Template For Blogger

इस template में भी आपको Day/Night Switch मिलता है। आपके Menu Bar और Search Box के बारे में बात करूं तो ये भी काफी responsive है। इसमे आपको Post शुरू होने से पहले और बाद में Ad Placement का विकल्प मिलता है। जिसमें आप AdSense या अन्य Ad networks के Code को डाल सकते है। इसका layout भी काफी clean और user-friendly है जो की किसी भी viewer को अपनी ओर attract कर सकता है। 

डेमो

Best Result Blogger Template

Blogger Platform पे बने काफी सारे Job Websites इस template का इस्तेमाल करते है। ये एक काफी clean layout के साथ एक better user experience देने वाले templates में से एक है। इस template में काफी सारे अलग अलग colors का इस्तेमाल किया गया है जो की इसे और भी बेहतर बनाते है। 

Best Result Job Template For Blogger

इसमे आपको सबसे ऊपर की तरह 720×80 का एक Ad Placement Space मिलता है, इसमे आपको अन्य कोई ad placement space नहीं मिलता आपको खुद ही अपने सुविधानुसार ad codes को उन जगह पर paste करना पड़ता है जिन जगह पर आप इन्हें अपने Viewers को दिखाना चाहते है। 

डेमो

डाउनलोड

PKM Job Template

ये एक ऐसा Job Template है जिसे आज के वक्त ज्यादातर Job Website इस्तेमाल करते है। यहाँ तक की इस वेबसाइट के outlook को देखकर काफी सारे job website जो की WordPress पे थे उन्होंने भी इनके layout और Homepage के design को Copy किया है। 

PKM Job Template For Blogger

इस template की सबसे बड़ी खामी ये है की ये Mobile Friendly नहीं है। आपको ये template जैसे Desktop में देखने को मिलता है वैसे ही Mobile में भी देखने को मिलता है। इसके अलावा इस template में और कोई खामी मुझे नज़र नहीं आती। इसमें आपको काफी सारे Ad Spaces मिल जाते है जहाँ पर आप Ad Codes को Add कर सकते है। 

डेमो

डाउनलोड

PIKI Job Alert Blogger Template

ये एक बहुत ही अच्छा Job Template है इस template में ज्यादा Color Combinations को इस्तेमाल नहीं किया गया है जो की इसे काफी Attractive बना देता है। ये एक Mobile Friendly Template है। इसमें आपको सबसे ऊपर की तरह Ad Space मिल जाता है। 

इस template में आपको अलग अलग तरीके के Box देखने को मिलते है जो की इसे एक Job Website के लिए तैयार करते है। इसको customized करना भी काफी आसान है। PIKI Template में आपको Post के शुरू होने से पहले, Post के शुरू होने के बाद और Post के खत्म होने पर इन 3 जगहों पर आपको Ad Space मिलते है। जिसमें आप Ad Codes को डाल सकते है। 

डेमो

PIKI True Job Blogger Template

PIKI True Job Template का इस्तेमाल भी काफी जाने माने जॉब वेबसाइट्स करती है। इस template में आपको Customer Help, Ads Placement Space, Multiple language Support, SEO Meta Tags feature के साथ एक fast loading homepage देता है। ये एक fully customizable blogger template है। ये एक Best Free Job Template है। 

PIKI Job Alert Blogger Template

डेमो

InJob Blogger Template

ये एक कुछ अलग और कुछ खास दिखने वाले templates में से एक है। इसकी simple design की इसकी सबसे बड़ी खुभी है। ये एक Responsive, Mobile Friendly, SEO Friendly के साथ Ads Ready Blogger Template माना जाता है। अगर आप अपने Job Website को एक Simple औए Clean look देना चाहते है तो इसे जरूरत try करें। 

InJob Template For Blogger

डेमो

डाउनलोड

TEXTRIM Blogger Template

अंत मे आता है, TEXTRIM Blogger Template, ये मुझे कुछ खास पसंद नहीं है। मैं personally आपको कभी इस template को इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दूंगा। ये Job Template की तरह लगता भी नहीं है इसे इस List में शामिल करना का सबसे बड़ा reason ये था की काफी सारे Job Websites इन Template का इस्तेमाल कर रहे है।

इस Template में आपको Valid Google Data Structures, Schema Markup, Breadcrumbs, Share Button to Social Media, Related Post और Navigation मिलता है। 

डेमो

डाउनलोड

अंतिम शब्द

Finally, Top 10 Best Job Template For Blogger ये लिस्ट पूरा हुआ। मैं आपको personally ऊपर के top 5 templates में से किसी एक को चुनने की सलाह दूंगा क्योंकि वो templates काफी unique है। ये templates आपके website को अन्य job website से काफी अलग बनाते है। Job Blogger Templates free download के लिये आप इनका इस्तेमाल कर सकते है।

वैसे आप पे depend करता है की आपको किस तरह के template पसंद है। अगर आपको मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा है तो नीचे Comment Box में अपने विचार हमारे साथ साझा करें, अगर आपका कोई अन्य सुझाब है तो वो भी हमारे साथ साझा करें। 

Related posts:

  1. 8 Free Blogger Templates 2022 [Hindi]
  2. 8 Free AMP Blogger Template Download
  3. Online Paise Kaise Kamaye [5 Proven Ways]
  4. Blogger में Custom Theme या Template कैसे Add करे?
  5. Blogger VS WordPress In Hindi | आपके लिए कौन है सबसे बेहतर?
  6. B.Com Full Form In Hindi | B.Com का फुल फॉर्म क्या है?
  7. Google AdSense Approval Trick Hindi [15 Tips]
  8. AWS क्या है | AWS Full Form In Hindi

Filed Under: Blogger Templates

Copyright © 2023