• Skip to main content

DivineSEO Hindi

DivineSEO Hindi

जाने क्या है Instagram के Limits!

August 29, 2022 by staff

Instagram में आपको काफी limitation देखने को मिलते है, यह सारे Limitation एक Instagram Influencer और एक Serious Instagram User को जान लेने चाहिए।

Instagram Caption Character Limit

Caption Character Limit 2,200 Character है अगर हम इसे Word में देखें तो यह 400 Words होगा। Caption Short हो या Long हो इससे ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर आप कम Character में भी अपने Post को समझने में सफल हो जाते है तो वो Short Post भी आपके लिए अच्छा काम करेगा। लेकिन अगर आप Long Form Instagram Post लिख रहे है तो आपको नीचे दिये गए Tips को एक बार देख लेना चाहिए।

इसे भी पढ़े : Instagram Account Delete या Deactivate कैसे करे?

Long-Form Instagram पोस्ट के लिए Tips

Content को 400 Words से ज्यादा Exceed न होने दे। अपने Content को Short Paragraph में या Points में Break कर दे।

अगर आपका Post 400 Words का है तो सिर्फ एक Image से काम नहीं चलने वाला आपको कम से कम 4 Image Use करना ही पड़ेगा। Per 100/words Post पर एक Image.

Hashtags के लिए उन Keywords का use करें जो की आपके Content को explain करता हो। इससे आपकी Post उन लोगों तक पहुँच सकती है जिन्हें सच मे उनकी जरूरत है।

अगर आप अपने Post को किसी एक Specific Location पर Target करना चाहते है तो आप Geotag का use जरूर करें।

अगर आप किसी Blog Post के लिए Instagram Post बनाते है तो आप वहाँ पर अपने Post का Url जरूर डालें ताकि लोग उन Urls को Search करके आपके Post को पढ़ सके। Direct URL कभी न Post करें, Bitly या कोई अन्य Link Shortener Use करे और अपने Url को Short बना दे।

Instagram Hashtags के Limits

Hashtags का Use बहुत जरूरी है, क्योंकि इसी की मदद से हम Instagram आपके Posts को Categorize करता है।

वैसे तो आपको 30 Hashtags use करने को मिलता है लेकिन आप 20 ही use करें। अगर मैं अपनी बात बताऊ तो मैं केवल और केवल 5-6 Hashtags ही use करता हूं। सिर्फ उन Keywords को ही अपने Hashtags में Use करें जो की आपके Content को Belong करते हो।

जरूरी नहीं की हर बार आप एक जैसे hashtags को ही use करें, आप चाहे तो चाहे तो खुद से ही Unique Hashtags बना सकते है।

इसे भी पढ़े : Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये [12 tips]

Instagram में Tag Limits

आप सिर्फ एक Post पर 20 People को ही Tag कर सकते है, उससे ज्यादा लोगों को आप Tag नहीं कर सकते।

Instagram में Likes की Limit

क्या आप जानते है, Instagram में आप हर घंटे केवल 350 बार ही किसी Post को Like कर सकते है।

Instagram में Per Post Photo Limit

आप Per Post में 10 Images का ही use कर सकते है। आप इससे ज्यादा Image Use नहीं कर सकते।

Follow/Unfollow एक घंटे में कितनी बार कर सकते है?

आप एक घंटे में 160 लोगों को Follow या Unfollow कर सकते है। यह एक Fixed Ammount है जो की Instagram के द्वारा तय किया गया है।

Instagram Live Time Limit?

आप Instagram पर लगातार एक घंटे के लिए Live जा सकते है। इससे ज्यादा अगर आप Exceed करेंगे तो आपकी Live Video अपने आप End हो जाएगी।

Instagram की Bio Limit कितनी है?

Instagram के Bio में आप 150 Character लिख सकते है, उसके साथ ही आप उसमें Emoji, Website या Blog का Link और Hashtags का भी Use कर सकते है।

Instagram Per Day Post limit कितनी है?

आप रोज 100 Post कर सकते है, अगर आप रोज इतने सारे Post करना ही चाहते है तो Scheduled My Instagram Posts जैसे Platforms का Use कर सकते है।

Instagram Account Image Policy Violation

आप Nudity या फिर Vulgar Images को Instagram में Upload नहीं कर सकते।

आप अपने Post के द्वारा Terrorism, या Hate नही फैला सकते। ऐसा करने पर आपको Instagram से Ban कर दिया जा सकता है।

Related posts:

  1. Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये 2022 [12 tips]
  2. 9 Horror Instagram Marketing Mistakes in Hindi
  3. Instagram Account Delete Ya Deactivate Kaise Kare
  4. Online Paise Kaise Kamaye [5 Proven Ways]
  5. SEM (Search Engine Marketing) क्या है और कैसे काम करता है?
  6. Social Media Marketing क्या है जाने Detail में
  7. Cengage Physics Book PDF For JEE Aspirants
  8. ADG Full Form In Hindi

Filed Under: Social Media

Copyright © 2023