आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Free Blogger Templates ले के आये है जो आपके Blogger को Fully Customize करके उसे एक WordPress के Website में बदल देंगे।
Table of Contents
आप सभी जानते है की AdSense का approval पाने के लिए आपको एक Custom Theme Choose करना कितना जरूरी है इसलिए आज मैं आपके सामने यह list ले के आया हूं जिसकी मदद से आप अपने Blogger के लिए एक Best Custom Theme or Template Choose कर सकते है।
Best Blogger Templates in Hindi
1. Speedy Blogger Template
यह एक Smooth और Fast loading Blogger Template है। अगर मैं इसकी Customization की बात करूं तो आप इसे easily customize कर सकते है। यह fast loading के साथ बहुत ही ज्यादा user-friendly है। ये Blogger theme Responsive है।

यह theme ads friendly theme भी है। AdSense approval के बाद आप इस template में बहुत ही easily Ads Place कर सकते है। इस theme में आपको Banner Ads के साथ- साथ Side Bar Ads लगाने का भी विकल्प मिलता है।
इसे भी पढ़े : Top 10 Job Template for Blogger
2. News Paper Blogger Template
News Paper एक Blogger Template है पर अब आप इसे अपने Blogger में भी उपयोग कर सकते हो। यह एक Fast loading Blogger Template है। इसकी ख़ास बात यह है की आप इसमें posts के starting और ending में 720×90 के ads लगा सकते है।

आपको इसके sidebar में दो ad placement की जगह मिलती है जहाँ आप 300×250 के ads लगा सकते है। अगर मैं बात करूं तो इसकी smoothness और user experience किसी भी user को आकर्षित करने में सफल है।
अगर आपका blog fashion, health या lifestyle पर है तो यह template आपके लिए best है।
3. Alpha Blogger Template
Alpha काफी हद तक Newspaper Blogger templates से match करता है। इसका Interface लोगों को आकर्षित करने में सफल है। इसका responsive होना आपके User को आपके website में रोके रखने में भी सफल है।

यह एक AMP Blogger Template भी है, क्योंकि AMP Templates की सारी खूबी इस templates के अंदर है।
अगर आप एक news website चलाते हो तो यह theme आपके लिए Best है। इस Blogger Theme को customize करना भी बहुत आसान है। ये Blogger theme mobile friendly है।
4. Morpho Blogger Template
Morpho blogger template हर तरह के website के लिए best choice है। चाहे आपका website किसी भी niche पर क्यों न हो आप इस blogger template का उपयोग कर सकते हो। यह एक Ads Ready, Responsive और SEO Friendly Blogger Template है।

Responsive होने के साथ ही यह बहुत ज्यादा smooth भी है। आपको इस theme में भी बहुत सारे ads show करने के लिए जगह मिलते है आप इसमें sidebar ad और posts के अंदर भी ads लगा सकते है।
5. IcoFp Blogger Template
एक बहुत ही कमाल का Blogger Template में से एक हैं जिसे आप blogger में भी उपयोग कर सकते हो। इस theme की loading time बहुत ही कम है। user के experience को बढ़ाने के लिए आप इस theme का उपयोग कर सकते है। पर यह theme Ads Ready नहीं है।

आपको इसमें ads placement के लिए ज्यादा जगह नहीं मिलती वो आपको खुद ही बनानी करनी बढ़ेगी। उसके अलावा अगर आप एक ऐसा theme खोज रहे है जो smooth हो, SEO Friendly हो तो आपको एक बार यह theme जरूर आजमाना करनी चाहिए।
6. Journal Blogger Template
यह भी एक Blogger Template में से एक है, जो की आप अपने blogger कोखूबसूता और responsive बनाने के लिए use कर सकते हो। यह theme भी बाकी सब की तरह Ads Friendly है। इसमें आपको Breadcrumbs की issues नही आने वाली।

इस templates में आपको Social Sharing Icons पहले से देखने को मिलते है। आपका वेबसाइट या ब्लॉग चाहे किसी भी niche पर क्यों न हो आप Journal Blogger template का उपयोग कर सकते है।
7. Maverick Blogger Template
यह एक SEO Friendly, Fast Loading और Responsive Blogger Template है। इसका Color Clean White हैं, जो की इसे और भी अच्छा और attractive बना देता है। Maverick Blogger Template में आपको नीचे की तरफ भी एक Navigation menu मिलता है जिसमे आप अपने Website के pages को जोड़ सकते है।

इस template में आपको Author Profile और उसके साथ ही Author Social Sites Connection का भी विकल्प मिलता है इसके अलावा यह website AdSense Friendly भी है।
8. Sigma Blogger Template
अगर आप एक ब्लॉग चलाते है या कोई वेबसाइट दोनों ही सूरतों में ये एक कमाल का template होगा। इसका सिंपल लुक इसे और भी अट्रैक्टिव बनता है।

इसमें भी वो सारे फीचर्स है जो की आप किसी अच्छे template में खोजते है।
इसे भी पढ़े : Blogger में Custom Theme कैसे Add करे?
FAQ
Blogger Templates कहाँ से Download करें ?
Blogger Templates डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट Gooyaabi Templates है।
क्या Custom Blogger Templates आपके ब्लॉग लिए सुरक्षित है ?
जी हाँ, आज के वक्त में सभी ब्लोग्गेर्स Custom Blogger Templates का इस्तेमाल करते है जो की सुरक्षित है।
अंतिम शब्द
यह थे 8 Blogger ke liye Best Template जिसको अपने Blog या Blogger में install करने के बाद आपका Blog एक WordPress Website की तरह बन जायेगा।
इन सभी Templates की खास बात यह भी है की इसे install करने के बाद आपके website में कभी भी Breadcrumbs, Review Snippet और भी बहुत से errors नही आएंगे क्योंकि यह सारे themes next-generation का ही एक बहुत ही अच्छा प्रारूप है जिसके कारण आपको इस तरह के कोई भी दिक्कत नही आयेगा।
इसे भी पढ़े : 8 Free AMP Blogger Template Download
यह थे Blogger Template जो की आप उपयोग कर सकते है अगर आपको और भी इस तरह के themes चाहिए तो हमें comment कर के बताए मैं आपके लिए एक और लिस्ट तैयार कर दूँगा।